Jyotish

मूलांक और भाग्यांक में क्या अंतर होता है

ज्योतिष

अंक ज्योतिष से जाने भाग्य

अंक शास्त्र में बहुत सारी विधाएं है जिससे आप अपने भविष्य के बारे में जान सकते हैं. अंक शास्त्र के अंदर आता है मूलांक और भाग्यांक क्या हैं दोनों , दोनों में क्या अंतर है, आइये जानते हैं किसे कहते हैं मूलांक और किसे कहते हैं भाग्यांक!

भाग्यांक- भाग्यांक का रुप मूलांक से अलग होता है। भाग्य अंक का उपयोग जातक की महत्वपूर्ण तारीख और घटनाओं को जानने के लिए किया जाता है।

मूलांक- किसी भी व्यक्ति की जन्म तारीख से उसके मूलांक के बारे में पता चलता है. आपका जन्म 1 से 9 बीच जिस भी डेट पर हुआ हो, उसे हम मूलांक कहते हैं। अगर आपका जन्म 29 जुलाई को हुआ है तो आपका मूलांक 2+9=11 फिर 1+1= 2 जातक का मूलांक हुआ।

भाग्यांक की गणना मूलांक की गणना से थोड़ी अलग और बड़ी होती है। इसमें व्यक्ति की जन्म तारीख, महीना और साल तीनों को जोड़कर जो अंक प्राप्त होता है वह जातक का भाग्य अंक कहलाता है।
मूलांक और भाग्यांक दोनों में बहुत अंतर है, दोनों से ही आपके भाग्य या आपके व्यक्त्तिव के बारे में जाना जा सकता है।

Oplus_16908288